हर बार की तरह इस बार भी
कुछ इंसान ही मरे हैं
और आगे भी यही मरते रहेंगे
वो नहीं मरे
जिन्हें मरना चाहिए था
वे भी नहीं
![]() |
Hyderabad Blast |
सुना है उनके पास
कोई खुदा, कोई ईश्वर है
बड़ा ताकतवर है वो
वही इंसानों को मारने की
नसीहत देता है
उस खुदा या उस ईश्वर को
मैं बिल्कुल नहीं जानता
अच्छा है जो मैं
ऐसे खुदा, ऐसे ईश्वर को
बिल्कुल भी नहीं मानता...