मेरे मेज पे रखा गुलदान
उदास रहता था कल तक
मेरे कमरे में दाखिल होते ही
उसमें लगे फूल
मुझे देखकर
छुप जाते थे पत्तियों में कहीं
उसकी शाखेंऐसे सिकोड़ लेती थीं खुद को
मानों मैं उन्हें काट खा जाता
पानी बदलते वक्त
फूल, पत्तियां और शाखें
सब ऐसे घूरते थे नफरत से मुझे
जैसे सदियों की कोई दुश्मनी हो मुझसे
मगर अब खुश हैं सब
मुस्कुराने लगे हैं सारे फूल,
शाखें बेकरार हैं
मुझको बाहों में भरने के लिए,
पत्तियां बल खाकर
बोसा उछालती हैं मेरी तरफ,
और गुलदान
अपनी आंखों में आंसू लिए
शुक्रिया कहता है मुझे,
पता है क्यूं?
आज सुबह कहा था मैंने
कि अब इस गुलदान को
तुम्हारे पास भेजने वाला हूँ....
No comments:
Post a Comment